
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के खादर इलाके में मंगलवार को गंगा में लोगों की नजर एक मगरमच्छ पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने मगरमच्छ की वीडियो व फोटो खींचकर अपने कैमरे में कैद कर ली जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि कुछ देर बाद मगरमच्छ वापस गंगा में चला गया।
मंगलवार की दोपहर लोगों की नजर गंगा के बीच स्थित टापू पर आराम फरमा रहे मगरमच्छ पर पड़ी। उसके बाद लोगों ने उसकी फोटो अपने मोबाइल में कैद कर ली।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता से आसान किश्तों पर खरीदें वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी और भी बहुत कुछ: 9897333733
























