प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंसा गौवंशी

0
199







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दोयमी रोड पर स्थित खुर्जा रेलवे फाटक के पास इंजन में एक गोवंश आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन फाटक पर करीब एक घंटा खड़ी रही जिससे रेलवे यात्री तथा फाटक से गुजर रहे लोगों को परेशानी हुई। मौके पर पहुंचे इंजीनियरों ने गोवंश को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। करीब एक घंटे तक ट्रेन फाटक पर रुकी रही।
मेरठ से चलकर हापुड़ से प्रयागराज जाने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन से जैसे ही मुरादाबाद की ओर जाने लगी तो दोयमी स्थित खुर्जा फाटक के पास एक गोवंश ट्रेन की चपेट में आ गया और इंजन में फंस गया। इसके बाद रेलवे के लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और इसकी सूचना हापुड़ रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर गोवंश को निकाला। एक घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहने की वजह से दोनों ओर जाम लग गया जिसे पुलिस ने खुलवाया।

VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here