गौ रक्षा दल ने रोकी मांस से भरी पिकअप पुलिस को सौंपी

0
34







गौ रक्षा दल ने रोकी मांस से भरी पिकअप पुलिस को सौंपी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ढबारसी रेलवे फाटक के पास एक संदिग्ध पिकअप वैन को गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस वाहन में प्रतिबंधित वाहन का मांस भरा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि अवशेष को कब्जे में लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है। वहां से ही पता चलेगा कि यह मांस किसका था?

गौरक्षा दल के सदस्य सुमित राणा, सुमित शर्मा, पवन तोमर, अतुल सोम, नितिन और धीरज ने मिलकर पिकअप को संदिग्ध होने पर घेर लिया और उसमें मीट भरे होने की बात कही  इसके बाद पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने वहां को जब्त कर लिया। हालांकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने अवशेषों को प्रयोगशाला भेजा है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here