अग्रवाल महासभा चुनाव में चचेरे भाई भी अलग-अलग ग्रुप में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में साडूओं के अलग-अलग ग्रुप से चुनाव मैदान में डटे होने खबर के बाद अब दो चचेरे भाइयों के भी अलग-अलग ग्रुप से चुनाव मैदान में होने की खबर आई है।
अग्रवंशी सेवा ग्रुप से मंत्री पद पर अंकुर कंसल चुनाव मैदान में हैं तो अग्रबंधु सेवा ग्रुप से कार्यकारिणी सदस्य हेतु मधुर कंसल भाग्य आजमा रहे है। बताते है कि अंकुर कंसल व मधुर कंसल परस्पर चेचेरे भाई है। 5 मार्च को होने वाले चुनाव हेतु मतदाताओं में साडूओं व चचेरे भाईयों को लेकर ज्यादा चर्चाएं है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
अग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए अग्रबंधु सेवा ग्रुप की योजनाएं
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में