नवंबर-2024 का वेतन न मिलने पर परिषदीय शिक्षकों में गुस्सा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के परिषदीय शिक्षको को नवम्बर माह का वेतन न मिलने से गुस्साए शिक्षको ने शुक्रवार को धरना दिया और मांग के समर्थन में शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
बता दे कि परिषदीय शिक्षकों कामम माह नवंबर-2014 के वेतन का भुगतान 20 दिसम्बर-24 तक नही हुआ है। वर्तमान कार्यरत लेखा- अधिकारी न तो कार्यालय आते हैं और फोन पर भी कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देश पर शंकर दत्त पाडे को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में तीन दिवस के लिए सम्बद्ध किया गया है एवं शासन के पत्र द्वारा लेखाकार उमेश चन्द्र को भी FPO बेसिक शिक्षा कार्यलय में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। परन्तु स्थिति यह है कि उपरोक्त दोनों कार्मिक एवं लेखाधिकारी कार्यालय में आते ही नही है, जिनकी लापरवाही का खामियाजा जनपद के 2500 सिक्कों शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। शासन के आदेशानुसार माह की प्रथम तिथि को वेतन भुगतान की व्यवस्था है परन्तु 20 दिन पश्चात भी वेतन न मिलने से शिक्षकों में रोष है। यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक धरना प्रर्दशन का सहारा लेंगे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point