भ्रष्ट एडीओ पंचायत का होगा निलम्बन, होगी सम्पत्ति की जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना द्वारा की गई अभद्रता का परिणाम एडीओ पंचायत के निलम्बन व सम्पत्ति की जांच के रूप में सामने आने वाला है। विधायक ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी।
यह था मामला-
योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम हुए। अंतिम दिन 27 मार्च को हापुड़बक में पत्रकार वार्ता के बाद विधायक विजयपाल आदती से चाय को लेकर एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना पर अभद्रता करने का आरोप है। मामले में विधायक की शिकायत के बाद सीडीओ हिमांशु गौतम ने बिशन सक्सेना की डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया था। बीडीओ ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसमें एडीओ पंचागत पर असंवैधानिक भाषा के प्रयोग का आरोप भी है।
यह हो सकती है कार्रवाई-
विधायक की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद यह निश्चित माना जा रहा है कि भ्रष्ट एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना का निलम्बन तय है और उसकी आय से अधिक सम्पत्ति की जांच भी होगी।
हर रोई कर रहा है आलोचना –
हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ एडीओ पंचायत द्वारा की गई अभद्रता की हर कोई आलोचना करने के साथ ही आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। प्रकरण में मुख्यमंत्री कार्यालय पहले ही जिला प्रशासन से रिपोर्ट ले चुका है। एक पक्षीय कार्रवाई के आरोप न लगें, इसके लिए सीडीनी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 29 मार्च को एडीओ पंचायत को नोटिस मिला है। इसके बाद एक दिन अवकाश भी रहा है। हालांकि, बुधवार की शाम तक भी नोटिस का जवाब जिले के अधिकारियों को नहीं मिला है। निलंबन की कार्रवाई के लिार नोटिस की प्रक्रिया पूरी की जा रही
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

