हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में मौलाना नाजिर हुसैन चैरिटेबल क्लीनिक में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस दौरान लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पुराना बाजार डॉ शकूर वाली गली में लगे इस शिविर में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान ऐजाज़ अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस पार्टी हापुड़, हसन आतिफ शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस पार्टी हापुड़, मो जुनैद खान जिला महासचिव अल्पसंख्यक हापुड, फ़ारूख़ अहमद आदि मौजूद रहे।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811
