हापुड़, सीमन (ehapurnew.com): जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना को काबू में करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है जिसके चलते शुक्रवार की शाम को टीम ने हापुड़ की रेलवे रोड पर आने जाने वाले लोगो को रोककर उनका कोरोना सैंपल लिया। इस दौरान एसडीएम, वरिष्ठ चिकित्सक मौके पर मौजूद रहे।
शिवपुरी के बाहर कोरोना टेस्टिंग को देखकर तो कई लोगों ने अपना रास्ता ही बदल लिया। शाम के लगभग 7 बजे तक रेपिड एंटीजन किट द्वारा कोरोना के 75 सैंपल लिए जा चुके थे जो सभी निगेटिव प्राप्त हुए।
सभी प्रकार की सनमाइका, प्लाईवुड, फैन्सी मोलडिंग और हाई क्वॉलिटी का हार्डवेयर उचित दाम पर उपलब्ध है। सुमन्जय ट्रेडर्स होलसेल व रिटेल के विक्रेता। सम्पर्क करें- उदित गर्ग:- 9917251884, 9897704643:

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996:
