हापुड़, सीमन (ehapurnnews.com): जनपद हापुड़ में पांचवे दिन मंगलवार को भी कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। पिछले चार दिनों से कोरोना मरीजों का नंबर शून्य है। शुक्रवार, शनिवार, रविवार ,सोमवार के बाद मंगलवार को भी कोई कोरोना संक्रमित मरीज न मिलने से प्रशासन व लोगों ने राहत की सांस ली है।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
