हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में शादी के पंडाल में जमकर लात घूंसे चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई। बता दें कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और बहस ने विवाद का रूप ले लिया। शादी के पंडाल में हुए इस विवाद के दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए।