हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ निवासी कपिल शर्मा गांव कल्याणपुर स्थित बिजली उपकेंद्र पर संविदाकर्मी के पद पर तैनात हैं। सोमवार को वह बिजली उपकेंद्र पर काम कर रहे थे। इस दौरान करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गए। कपिल की चीख सुनकर अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने उसे तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। अवर अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिनकी सेहत में काफी सुधार है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point