
गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया कंटेनर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुराने हाईवे पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव नवादा कला निवासी सोमेंद्र कैंटर चालक है जो माल भरकर गुरुवार की देर रात जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर से मुरादाबाद की तरफ जा रहे थे। तभी पुराने हाईवे पर चीनी मिल गेट के सामने अचानक सामने से आ रहे चालक ने ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार से मिल की तरफ मोड़ दी जिससे सौवेंद्र नियंत्रण खो बैठे और कैंटर ट्राली से टकरा गया। हादसे में सौवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कंटेनर भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर स्थिति देखते हुए कैंटर चालक को मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808




























