रिश्वतखोर को पकड़वाने के लिए सम्पर्क करें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में एक लेखपाल व एक अवर अभियंता के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद यह पोल पट्टी खुल गई कि जनपद में भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी तेजी से बढ़ रही है।
7 सितम्बर को नगर पालिका परिषद हापुड़ के जलकल अवर अभियंता कुंवर पाल को 2 लाख 30 हजार रुपए लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान ने रंगे हाथ दबोचा था। यह स्पष्ट है कि परिषद में भ्रष्टाचार तेजी से पनप रहा है। रिश्वत की राशि किस-किस बीच बटनी थी, यह जांच का विषय है। परिषद द्वारा किए गए सभी भुगतानों की जांच की जाए तो भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी। परिषद के कई कर्मचारी तो करोड़ों रुपए की लागत से तैयार लग्जरी भवनों में रह रहे है।
इससे पहले 17 अगस्त को लेखपाल विपिन धामा 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। यदि आप भी किसी रिश्वतखोर से परेशान है तो सम्पर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर करें शिकायत : किसी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत विजिलेंस के हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर सीधे की जा सकती है। शिकायत को गोपनीय रखते हुए विजिलेंस अपना जाल बिछाकर कार्रवाई करती है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922