हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यदि आपके बच्चे के दांतों में सड़न और दांतों में कीड़े की शिकायत है तो इसे नजर अंदाज बिल्कुल भी न करें। यह आपके बच्चे के दातों के लिए एक बड़ी परेशानी बन सकती है। डॉ. शैली गर्ग ने बताया कि बचपन में बच्चों के दांतों का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। ऐसे में बच्चे का खानपान बहुत महत्वपूर्ण है।
डॉ. शैली गर्ग ने पांच टिप्स में बताया कि किस तरह आप अपने बच्चों के दातों को स्वस्थ रख सकते हैं और मजबूत बना सकते हैं। यदि आप भी अपने बच्चे के दातों का डेंटल चैकअप कराना चाहते हैं तो अभी कॉल करें 7668219093 पर RAJKRISHAN CLINICS पता: जी- 8,9 विष्णु प्लाजा रेलवे रोड हापुड़
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: बच्चों के दांतों में सड़न हैं तो अभी डेंटिस्ट से संपर्क...