हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के बझेड़ा कला पुल का निर्माण हो रहा है। पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण होगा जिससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी। आसपास के क्षेत्र के गांव वासियों के लिए यह बड़ी खबर है। कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत और बझैड़ा कला को जोड़ने वाली पुलिया फिलहाल जर्जर हालत में थी जिसे जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है। इसके बाद पुल का निर्माण होगा। ग्रामीण पिछले लंबे समय से जर्जर पुलिया की जगह नए पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे।