एचपीडीए की सांठगांठ से बहुमंजिले भवन का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जंगल में मंगल कर रही एक बहुमंजिला भवन राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। भवन का निर्माण एचपीडीए की सांठगांठ से हुआ बताया जा रहा है।
कृषि भूमि पर बनाए गए इस बहुमंजिले भवन में व्यापार आदि संचालित है। भूमि का लैंड यूज परिवर्तित नहीं कराया गया है। व्यवसायिक भवन के निर्माण का प्राधिकरण से कम्प्लीशन प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है और न ही श्रम विभाग का एक प्रतिशत सेस कर चुकाया गया है। भवन के निर्माण से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान पहुंचा है। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
हापुड़ में अब खुल गया है BIKANERVALA: 7817077953