हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आनंद विहार में स्थित जिला मुख्यालय के बराबर में बनरहे एम एंड एम प्लाजा का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। तस्वीर आकार ले रही है जो जल्द ही एक नए रंग में दिखाई देगी। निर्माणकर्ताओं का दावा है कि इस दिवाली एमएम प्लाजा उम्मीद की रोशनी से जगमगा उठेगा। जुलाई के महीने में प्लाजा के दो लेंटर डंले थे लेकिन विकास इतनी तेजी से हो रहा है कि तीसरा लेंटर भी डल चुका है। यदि आप भी एम एंड एम प्लाजा में दुकान खरीदना या बुक करना चाहते हैं तो अभी कॉल करें: 9068082168, 9068082169 पर.
यदि आप भी हापुड़ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में एम एंड एम प्लाजा प्रोजेक्ट आपके लिए निवेश का एक बेहतर ऑप्शन है। हापुड़ के आनंद विहार में स्थित जिला कलेक्ट्रेट के बराबर में एम एंड एम प्लाजा का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। कंपनी के डायरेक्टर राकेश कुमार व डायरेक्टर चेतन प्रकाश गोयल का दावा है कि यह प्लाजा पूरी तरह से एप्रूव्ड है जहां ग्राउंड फ्लोर समेत कुल चार मंजिल होंगी। लोगों की सुविधा के लिए इस प्लाजा में दो लिफ्ट भी लगाई जाएगी जिससे दुकानदारों, ग्राहकों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्लाजा का निर्माण कार्य रफ्तार का ट्रैक पकड़ चुका है। तस्वीर आकार ले रही है। आधुनिक तकनीक पर इंजीनियर और आर्किटेक्ट लगातार कार्य कर रहे हैं। जिस क्षेत्र में यह प्लाजा बनाया जा रहा है वह आनंद विहार की चुनिंदा लोकेशन में से एक है। यहां दुकानों व ऑफिस के साथ-साथ रेस्टोरेंट आदि भी तैयार किया जाएगा। इस प्लाजा में 50 से अधिक दुकानें होगी। यदि आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो अभी संपर्क करें 9068082168 पर.