गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार

0
211
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अब तेजी पकड़ता जा रहा है। कुंभ मेले से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होना है। ऐसे में कार्यदायी संस्था द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे पर 10 किलोमीटर की सड़क बनकर तैयार हो गई है। एक्सप्रेसवे का हापुड़ और मेरठ में करीब 60% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। खरखौदा के गांव बिजौली से शुरू होकर एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के 10 किलोमीटर लंबे भाग के गांव गोविंदपुरी, अटोला व भधौली के जंगल तक बना लिया गया है। वहीं 10 किलोमीटर लंबी अन्य सड़क का काम भी अंतिम चरण में है। काफी तेजी से कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है।

VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537