जनपद में जिला जेल व पुलिस लाइन का निर्माण हुआ शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जल्द ही जनपद हापुड़ को अब जिला जेल और पुलिस लाइन मिलेगी। जिला जेल और पुलिस लाइन का निर्माण शुरू हो गया है। हापुड़ क्षेत्र के गांव अकड़ोली में जिला जेल और बाबूगढ़ क्षेत्र के सादुल्लापुर में पुलिस लाइन का निर्माण शुरू हो चुका है। निर्माण खंड भवन लोक निर्माण विभाग मेरठ को इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में प्रस्तावित पुलिस लाइन का निर्माण 16.42 हेक्टर भूमि में प्रस्तावित है। इसके लिए 281 करोड रुपए की स्वीकृति शासन से मिली थी। पहली किश्त के रूप में 98.55 करोड रुपए जारी हो चुके हैं जिसके अधिग्रहण प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। जिले में पुलिस लाइन के निर्माण की कवायद पिछले सात साल से चल रही थी। फिलहाल पुलिस लाइन हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर अस्थाई रूप से चल रही है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055