लैंड यूज परिवर्तन के बिना शुरु किया व्यावसायिक भवन का निर्माण

0
3555
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा है। कई निर्माण तो ऐसे हैं जहां लैंड यूज बदले बिना ही व्यावसायिक भवनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। ताजा मामला हापुड़ की रेलवे रोड का है जहां काफी तेजी से एक व्यावसायिक भवन का निर्माण हो रहा है। बता दें कि इससे पहले यहां एक आवास हुआ करता था। ऐसे में भवन स्वामी ने बिना लैंड परिवर्तन के ही यहां व्यावसायिक निर्माण शुरु कर दिया है जिससे राजस्व को हानि को हो रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया। साथ ही कागजातों को बारीकि से जांचा। लेकिन सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार निर्माणधीन इमारत का लैंडयूज नहीं बदला गया है। आज भी यह भूमि आबादी में दर्ज है। वहीं चौंकाने वाले बात यह है कि एचपीडीए के अधिकारियों की शह पर नियमों को ताक पर रखकर निर्माण हो रहे हैं। एचपीडीए भी बिना लैंडयूज परिवर्तन के कागजात देखे नक्शा पास कर रहा है जिससे सरकार को राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।

Branded Men’s Wear पर 50% तक की छूट: 9927143205 || Visit Today & Get 1 Gift FREE