FILE PHOTO
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ बछलौता रोड का निर्माण अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है. सड़क निर्माण के लिए मेरठ की एक कंपनी को टेंडर जारी किया गया है. सड़क को दुरुस्त करने में लगभग 11 करोड रुपए का खर्च आएगा जिससे सैकड़ों गांव के लोगों को राहत मिलेगी.
बता दें कि लगभग छह वर्षों से बाबूगढ़ बछलौता मार्ग क्षतिग्रस्त अवस्था में है जो बारिश के दिनों में तालाब का रूप ले लेती है. आम दिनों में भी यहां से निकलना काफी कठिन होता है. मार्ग के निर्माण को लेकर अधिकारी कई बार निरीक्षण कर चुके हैं और अब उम्मीद जगी है कि अगले हफ्ते सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा जिससे बछलौता, होशियारपुर गढ़ी, नूरपुर आदि गांव के ग्रामीणों को राहत मिलेगी.
GLOBE HERO EXCHANGE OFFER *: 9289923209
























