हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने सोमवार को जीआरपी के हैड कांस्टेबल सचिन कुमार व चौकी प्रभारी सर्वेश खां को सम्मानित किया और संस्था की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
बता दें कि हैड कांस्टेबल सचिन कुमार को 14 जून को रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग मिला था। बैग में पांच लाख 40 हजार रुपए 5 सौ रुपए थे। सचिन ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग के मालिक को खोज निकाला और पूरी धनराशि लौटा दी।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह, महिला विगं की अध्यक्ष सुमन त्यागी तथा जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले हेड कांस्टेबल सचिन कुमार व जीआरपी चौकी प्रभारी सर्वेश खां को सम्मानित किया।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
