हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भगवानपुरी में एक ठिकाने पर छापा मारकर आतिशबाजी व पटाखों की एक खेप पकड़ी है जिसका मूल्य करीब पांच लाख रुपए आंका गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुरी में एक ठिकाने पर चोरी-छिपे आतिशबाजी व पटाखे बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने ठिकाने पर छापा मारकर ठिकाने के मालिक अनिल कुमार के बेटे मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विभिन्न कम्नियों के पटाखे व आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस इस विस्फोटक को चार प्लास्टिक के बड़े कट्टों में भरकर थाने ले गई और सीज कर दिया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर मौहल्ला भगवानपुरी क्षेत्र में कई ठिकानों पर धड़ल्ले से विस्फोटक सामग्री बेची जा रही थी।
