हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : किसानों की समस्याओं को लेकर हापुड़ के कांग्रेसियों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों ने स्वयं को किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार को जी भर कर कोसा।
कांग्रेस कमेटी हापुड़ के जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, रघुवीर सिंह एडवोकेट, अंकित शर्मा, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, अयाजउद्दीन, सुशील शास्त्री, नरेश भाटी सहित सैकड़ों कांग्रेसी बुधवार को हाथों में बैनर, झंडे लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल व भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने आरोप लगाया कि सूबे की सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है और किसानों की समस्याओं को हल करने में सरकार की कोई रुचि नहीं है। किसान खाद लेने के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा है, परंतु उसे खाद नहीं मिल रही है। गन्ने का भुगतान भी नहीं मिला है। डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर किसानों की समस्याओं के हल के लिए पहल करें। कांग्रेसियों ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला अधिकारी अनुज सिंह को दिया।
Das Marbels wishing you a Happy Diwali
