कांग्रेसियों का आश्वासन, “नहीं करना होगा आवास खाली”

0
109







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ नगरपालिका द्वारा पीएम आवास योजना के तहत मिले आवास को खाली कराने को लेकर कांग्रेस जन गढ़ के इंदिरा नगर पहुंचे और लोगों को आशावान दिलाया कि लोगों को आवास खाली नहीं करना होगा।
रविवार को हापुड़ कांग्रेस जन गढ़मुक्तेश्वर के इंदिरा नगर कॉलोनी में पहुंचे। जहां लोगों को नगर पालिका परिषद द्वारा पीएम आवास खाली कराने के संबंध में नोटिस जारी किए गए थे। कांग्रेस जनों ने वहां रह रहे परिवार के लोगों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि 1986 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के कार्यकाल में पीएम आवास योजना के तहत गरीब और दलित लोगों को यह मकान उपलब्ध कराए गए थे जिन्हें आज खाली कराने का काम किया जा रहा है। पूर्व सांसद दानिश अली ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा 4 अप्रैल को इंदिरा नगर कॉलोनी के हर परिवार को यहां मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए थे। जो कि सरासर गरीब और दलित परिवारों के साथ उनके अधिकारों का हनन करना है। पूर्व सांसद दानिश अली ने वहां पहुंचकर अधिकारियों से फोन पर बात की तो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा जो लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, वह रोक दिए गए हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी और पूर्व सांसद दानिश अली ने डीएम हापुड़ प्रेरणा शर्मा और एसडीएम गढ़ को विनम्रता पूर्वक कहा कि इंदिरा नगर कॉलोनी के लोगों को जिस तरह से लिखित में मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए थे। ठीक उसी तरह से लिखित में यहां के लोगों को withdraw के नोटिस जारी किए जाए।
पूर्व सांसद दानिश अली और जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने चेतावनी दी है कि अगर इसके बावजूद भी यहां के लोगों को परेशान किया गया या उनसे उनका आशियाना छीना गया तो पार्टी का हर कार्य कर्ता यहां गरीब और दलित परिवारों की लड़ाई को जी जान से लड़ेगा। अगर भाजपा सरकार का बुलडोजर यहां कॉलोनी के किसी भी परिवार के आवास पर चलता है तो उन्हें पहले कांग्रेस के हर कार्यकर्ता और नेता का सामना करना होगा।
इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, पूर्व प्रत्याशी गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका विजेंद्र सिंह बंटी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अब्दुल कादिर. युवा प्रदेश महासचिव ललित कुमार, अब्दुल, खालिद, डा. नाजिम, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर जकरिया मनसबी, विक्की शर्मा, नरेश भाटी, गौरव गर्ग, पिंटू शर्मा, भरतलाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.!

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here