कांग्रेसजनों ने डॉ.भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के कांग्रेसजन ने संविधान निर्माता व भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर का 134 वे जन्म दिन पर संकल्प लिया कि वे उनके आदर्शो पर चलेंगे और डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दासुमन अर्पित किए।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस जन हापुड के मेरठ तिराहा पर स्थित डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचेऔर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश के उज्जवल भविष्य के लिए जो सपना देखा था, बाबा साहब के उन सपनों को साकार करने के लिए हर कांग्रेस जन सदैव प्रतिबद्ध है।
इस दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह,अरविंद शर्मा, डॉक्टर वीसी शर्मा, राजकुमार जौहरी, अब्दुल कलाम, सीमा शर्मा, सभासद सुशील शास्त्री, राहत चौधरी, रामप्रसाद जाटव, श्याम कर्दम, अंबेडकर, रघुवीर सिंह, पूर्व सभासद ऐजाज अहमद, नरेश भाटी, मनीष त्यागी, गौरव गर्ग, निसार खान, जलज तेवतिया, मासूम अली, शहजाद मेवाती, मुनेंद्र सिंह, भरतलाल शर्मा, हारून सिद्दीकी, रवींद्र गुर्जर, सुबोध शास्त्री, लिंकन, मुनेंद्र, रामू, आकाश जाटव, विनोद जाटव, सविता गौतम, सलमान राणा, खुशनूद, तुषार शास्त्री, देवप्रकाश ठेकेदार, महेंद्र सिंह एडवोकेट, सचिन कुमार, जस्सा सिंह, हर्षित, शिवम्, यशपाल ढिल्लो, पप्पू धींगान, अनूप कुमार, संदीप कुमार, रईस अन्नू, कुसुमलता, सुखपाल गौतम आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
