शैक्षिक सत्र पर अभिभावकों का शोषण रोकने कूदे कांग्रेसी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में नए शैक्षिक सत्र के प्रारंभ होने पर प्राईवेट स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि तथा विद्यालय प्रबंध तंत्र की किताब विक्रेताओं तथा स्कूली ड्रैस विक्रेताओं से सांठगांठ के विरोध में शुक्रवार को हापुड़ में कांग्रेसजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जिला कलैक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी व शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी की अगुवाई में मिथुन त्यागी, सैय्यद अयाजुद्दीन, अभिषेक गोयल, मानवी सिंह, मौहम्मद खालिद खान, नरेश भाटी, सीमा शर्मा, मनोज शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और प्राईवेट स्कूलों की फीस वृद्धि तथा महंगी स्टेशनरी व किताबों पर रोष व्यक्त करते हुए विरोध व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंध तंत्र ने फीस में वृद्धि कर अभिभावकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है और प्रबंध तंत्र की मिली भगत के कारण अभिभावकों को महंगी किताब, कापी, स्टेशनरी तथा ड्रैस खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर अभिभावकों का शोषण रोकने की मांग की है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
