
एस आई आर से कांग्रेस खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला व शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ ने जनपद में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आई आर) गणना फॉर्म प्रक्रिया में शामिल बीएलओ की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है की बीएलओ प्रशिक्षित न होने के कारण वोटर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि एस आई आर प्रक्रिया के लिए एक माह का समय देकर विपक्षी दलों को धोखे में रखने का काम किया। कांग्रेस की मांग है कि एस आई आर के लिए 6 माह समय दिया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता में शामिल होने से न रह पाए।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने एस आई आर प्रक्रिया को एक स्क्रैप बताया और कहा कि एस आई आर प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करने के लिए समय बढ़ाया जाए।
भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा, भूतपूर्व सभासद नरेश भाटी ने भी एस आई आर की अवधि बढ़ाने की मांग की।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559




























