हापुड़ कलैक्ट्रेट पर कांग्रेसी गरजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कांग्रेसियों ने शुक्रवार को हापुड़ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कांग्रेसजन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लोगों को आवंटित भूमि बेचने पर लगी रोक हटाने का विरोध कर रहे थे।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी की अगुवाई में पूर्व सभासद नरेश भाटी, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने बताया कि कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के लोगों को जो जमीन जीवन यापन करने के लिए दी गई थी उस भूमि की बिक्री पर प्रतिबंध था, परंतु उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रतिबंध को हटाकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है। उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार अपने निर्णय को वापिस लें। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट को दिया।