देश विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेवार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश के विभाजन की विभीषिका पर सोमवार को हापुड़ में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश राणा, पुनीत गोयल, विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल, डा.पारुल गुप्ता, प्रफुल्ल सारस्वत, अलका निम, प्रवीण सेठी, मनोज तोमर, रमेश अरोरा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई सोमवार की अपराह्न हापुड़ के रामलीला मैदान में एकत्र हुए और मेरठ तिराहा पर स्थित डा.अम्बेडकर की प्रतिमा तक मौन प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भारतीय संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
मौन जुलूस से पहले भाजपा के जिला दफ्तर पर देश विभाजन की विभीषिका का एक प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्तओं ने भारत विभाजन के लिए पंडित नेहरु को जिम्मेदार ठहराया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763