हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): पैट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को हापुड़ में कांग्रेसियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया और केंद्र व प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारी कांग्रेसी पैट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने की मांग कर रहे थे। आज के विरोध प्रदर्शन का आह्वान कांग्रेस हाईकमान ने किया था।
जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ के जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, नरेश कुमार, गौरव गर्ग, अजाज अहमद, जकरिया मनसबी, सतीश शर्मा, अमित अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, सुखपाल गौतम आदि शुक्रवार को हापुड़ में दिल्ली रोड के पैट्रोल पंप पर एकत्र हुए। कांग्रेसी हाथों में तख्ती लिए थे जिन पर सरकार विरोधी तथा पैट्रोल व डीजल की कीमतों के विरोध में स्लोगन लिखे थे। कांग्रेसियों ने पैट्रोल पम्प पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि डीजल व पैट्रोल के दामों में हुई वृद्धि ने किसान, उद्यमी व आम नागरिक की कमर तोड़ दी है। सरकार पैट्रोलियम दामों में वृद्धि को तुरंत वापिस ले।
























