हापुड़: शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ व सेवादल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के 50 वें जन्मदिन पर गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेसी शहर के विभिन्न वार्डों में गए और आम जनता के साथ शहीद जवानों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। वायनाड से सांसद व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत व कॉविड -19 महामारी से जूझ रहे हिंदुस्तान की जनता को हो रही परेशानी व चिंता को देखते हुए ये फैसला लिया कि वह इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि ये देश शहीद जवानों का देश है और हमेशा उनका ऋणी रहेगा। केंद्र सरकार इस शहादत का बदला ले और जल्द से जल्द चीन को मुंहतोड़ जवाब दे। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि जवानों ने देश के लिए सरहद पर सर्वोच्च बलिदान दिया है उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोंग्रेस नेता किशन बाटला, अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, अमित सैनी, रिजवान कुरैशी, धर्मेंद्र कश्यप, निसार खान आदि लोग उपस्थित थे।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
























