कांग्रेसियों ने गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित दी

0
295









हापुड़: शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अतरपुरा चौराहा स्थित शहीद स्तंभ पर गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत पर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि देश भारत माता के उन अमर सपूतों की शहादत का कर्ज कभी नहीं चुका पाएगा। राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक भारत माता के उन अमर शहीदों को शीश झुकाकर नमन करता है।

 शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि “गलवान घाटी में चीन के सैनिकों द्वारा छिपकर जिस तरह हिंदुस्तान के वीर सैनिकों पर हमला किया गया। वह कुकृत्य चीन की कायरता को दिखाता है। कांग्रेस पार्टी चीन की कायराना हरकत की घोर निंदा करती है।” इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, विजय कुमार गोयल, रामप्रसाद जाटव, किशन बाटला, प्रेम शर्मा, ऐजाज अहमद, अमित सैनी, नरेश भाटी, अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, डा.खालिद खान, विनोद जाटव, पी एम ज्ञानेंद्र, रिजवान कुरैशी, निसार खान, रतनलाल पार्चा, जस्सा सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, नानक चंद, राजेश मनोठिया, अनुज उटवाल, प्रदीप धींगान, एहतेशाम कुरैशी व मनोज शर्मा उपस्थित थे।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here