कांग्रेस का सदस्यता अभियान जारी

0
375









हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ):शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ द्वारा लगातार संगठन सृजन अभियान के तहत लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का अभियान सोमवार को भी जारी रहा। जिसके तहत सोमवार को वार्ड नं – 5 के इंद्रगढ़ी मोहल्ले में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन सृजन अभियान के अन्तर्गत सेक्टर प्रभारी नरेश कुमार व सेक्टर सचिव विनोद कुमार जाटव द्वारा वार्ड अध्यक्ष के लिए बाबूराम आढ़ती का पंजीकरण कराया गया। बाबूराम आढ़ती का नाम वार्ड अध्यक्ष के लिए फॉर्म में भरा गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बाबूराम आढ़ती को बधाई दी और उन्हें संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में दयाशंकर सागर, गौरव गर्ग, विनोद कुमार जाटव,शब अल्वी, शाईस्ता,शिवम् सागर,गोलू चौधरी,राकेश,राहुल कुमार आदि ने हिस्सा लिया।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here