कांग्रेस ही देश के संविधान व सम्पत्ति की रक्षक : विदित चौधरी

0
156








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ के द्वारा पूरे हापुड़ जिले में चल रहे संगठन सृजन अभियान(ग्राम स्तर पर ग्राम अध्यक्ष की नियुक्ति)में बुधवार को गढ़ विधानसभा के ग्राम जनुपुरा,लड़पुरा व लोधिपुर छपका में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी शामिल हुए उनके साथ जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी व प्रदेश प्रभारी शमीम अय्यूब साथ में रहे।
प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने कहा देश को आजादी दिलाने से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने देश का निर्माण किया, सम्पत्ति बनाई और देश को हर क्षेत्र में मजबूत किया परंतु जबसे देश में संप्रदायिक शक्तियां उभरी उन्होने कांग्रेस पार्टी को झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का काम किया लोगों को गुमराह किया आज हमारे प्रधानमंत्री जब भी कहीं भाषण देने जाते हैं तो कहते हैं कांग्रेस ने देश को लूटा परंतु वे यह भूल जाते हैं कि अगर कांग्रेस ने देश को लूटा होता तो देश में इतनी सम्पत्ति ना होती जिसको आप रोज़ अपने कारोबारी मित्रों को बेच रहे हैं,सरकारी सम्पत्ति को बेचकर सरकार देश को कमजोर करने का काम कर रही है ।यह एक सोची समझी साजिश है जिससे कल जब सरकारी संपत्ति या महकमा नहीं होगा तो आरक्षण स्वयं ही समाप्त हो जाएगा ,आज सरकार की हठधर्मिता देखिए किसान गत 9 माह से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहा है परंतु सरकार उनसे बात तक करने को तैयार नहीं है जिससे उनकी मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है ऐसी क्या मजबूरी है हमारे अन्नदाता किसान भाइयों से बेगाना सलूक सरकार कर रही है मेरी आप सभी जनता से अपील है आने वाले विधानसभा चुनावों में इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करें
प्रदेश सचिव व हापुड़ प्रभारी शमीम अय्यूब ने कहा कि देश आज मुश्किल इंदौर से गुजर रहा है जहां चारों तरफ केवल व भुखमरी, बेरोजगारी ,लूटमार आदि दिखाई देती है इस दौर में अगर सरकार से आंख में आंख मिलाकर कोई सवाल कर रहा है तो वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी कर रहे हैं बाकी पार्टी जैसे सपा ,बसपा आदि डरके घर में बैठी हैं अगर कांग्रेस पार्टी या उसके नेताओं ने कुछ भी गलत किया होता तो ये सरकार उनके नेताओं को जेल भेजने में एक मिनट नहीं लगाती।आगामी विधानसभा चुनाव साधारण चुनाव नहीं हैं ये हमारे बच्चों का और हमारे देश का भविष्य तय करने का चुनाव है ।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कांग्रेस पार्टी काफी लम्बे समय से प्रदेश में सत्ता में नही है उसके बहुत सारे कारण हैं जिसमें हमारे नेताओं का ग्रामीण जनता से दूरी बनना मुख्य कारण है कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में इस कमी को महसूस किया और उन्होंने निर्देश दिया की अगर प्रदेश में दोबारा सरकार बनानी है तो ग्रामीण स्तर तक अपना संगठन खड़ा करना पड़ेगा साथ ही गांव के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा फैलाए गए झूठ से आगाह करना पड़ेगा कांग्रेस केवल पार्टी नहीं है इस देश की आत्मा है जिसने देश का निर्माण किया है। अभियान में राज सिंह गूर्जर, सुनील वर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश कौशिक,ब्लाक अध्यक्ष बीरपाल आदि उपस्थित थे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here