
बॉक्सिंग ट्रायल में चयन होने पर माही को बधाई दी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में बॉक्सिंग ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें माही का बॉक्सिंग ट्रायल में चयन हो गया। इस अवसर पर माही को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि अंडर-15 की सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग ट्रायल में 40-43 किलोग्राम भार में माही चौधरी का चयन हुआ है। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष दीपक त्यागी और महासचिव रोबिन सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

