बैडमिंटन व भारोत्तोलन में विजयी हापुड पुलिस टीम को दी बधाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद शामली पुलिस लाइन में मेरठ जोन की 42वीं अंतर्जनपदीय वार्षिक पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 दिनांक 06.05.2025 से दिनांक 08.05.2025 तक आयोजित हुई थी जिसमे जनपद हापुड़ की टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेरठ जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त व जनपद मेरठ पुलिस लाइन में द्वितीय उ0प्र0 पुलिस वार्षिक क्लस्टर(भारोत्तोलन, योग व पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता-2025 में है0का0 अक्षय कुमार(जनपद हापुड़) द्वारा मेरठ जोन की टीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 02 गोल्ड व 01 सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया जिसके परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय द्वारा पुलिस टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
