हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सागर कुमार को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया है. सागर कुमार पुत्र चरण सिंह ने इस दौरान आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह बेहद प्रसन्न है. बता दें कि सागर को यह पुरस्कार मानव सेवा के लिए किए गए उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है.