
कन्फेक्शनरी दुकान के संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की बछलौता रोड पर पलक कन्फेक्शनरी नाम से दुकान करने वाले 45 वर्षीय श्रवण कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद परिजन दुकान में पहुंचे और शव को टेंपो में लादकर हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अकडोली ले गए। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस अकड़ोली पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला रविवार कि सुबह का है जब श्रवण कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दें कि श्रवण कुमार हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अकड़ोली के रहने वाले हैं जो बछलौता रोड, बाबूगढ़ पर कन्फेक्शनरी की दुकान करते हैं। उपरी मंजिल पर उनकी लाश पड़ी थी जिसके बाद परिजन दुकान में पहुंचे। टेंपो में लाश लादकर अकड़ोली ले गए। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस तत्काल गांव अकड़ोली पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























