हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर निवासी 15 वर्षीय दीपांशु पुत्र प्रमोद को बीती रात सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत बेहद खराब हो गई। गंभीर अवस्था में दीपांशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला दीपांशु बीती रात घर में सो रहा था। बताया जा रहा है कि सांप के काटने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद देसी उपचार के लिए आसपास लोगों को दिखाया लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने पर हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दीपांशु का आईसीयू में उपचार चल रहा है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।