हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कृष्ण नगर में टीएसएस इंटर कॉलेज के पास चल रही श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। यह कथा 23 जुलाई से शुरू हुई थी जो 30 जुलाई तक चली। कथा में आचार्य श्री हेमंत कृष्णाचार्य जी महाराज को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अपनी आस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर भारत सिंगल, ग्रीस कंसल,शिवम कंसल, ध्रुव कंसल बजरंग दल ,मनोज कुमार ,विपिन शर्मा, दिनेश शर्मा ,वैभव त्यागी ,राहुल वर्मा, हर्षित अग्रवाल, समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700