तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत करना पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

0
229






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली में तालाब पर कब्जे की शिकायत की जांच करने पहुंची टीम के सामने ही दबंगों ने शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। जब पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों ने घर पर पथराव भी किया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच जारी है।


हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनोली में तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत विनोद शर्मा ने की थी। शिकायत पर एसडीएम हापुड़ सुनीता सिंह ने टीम को पैमाइश करने का आदेश दिया था। शिकायत के अनुसार पूर्व ग्राम प्रधान और उसके तीन भाइयों ने तालाब पर अवैध कब्जा किया हुआ है।


सोमवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंची और पैमाइश करने लगी। तभी टीम के सामने दबंगों ने शिकायतकर्ता पर हमला बोल दिया। इस दौरान उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बीच-बचाव करने आए रामू पंडित और कमलेश सैनी पर भी दबंगों ने हमला कर दिया और फरार हो गए। टीम ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है शिकायतकर्ता वापस गांव पहुंचे तो आरोपियों ने पीड़ित पर हमला बोल दिया और पीड़ित पक्ष के घर पर पथराव भी किया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और छानबीन कर रही है।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here