सेवा भारती केन्द्र पर आयोजित दीपोत्सव पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती के रानी लक्ष्मीबाई संस्कार केंद्र, पन्नापुरी पर दीपोत्सव पर दीप सज्जा, थाल सज्जा, मोमबत्ती सज्जा तथा रंगोली की प्रतियोगितांए आयोजित हुई। दीप सज्जा मे देवांश प्रथम, मोहित द्वितीय, नितांशी तृतीय रही। थाल सज्जा मे श्रेयांस, नंदिता, श्वेता क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही। मोमबत्ती सज्जा मे कितांशी, फैवा, हर्ष प्रथम,द्वितीय,तृतीय रहे। रंगोली मे नंदिता प्रथम, श्वेता, कितांशी द्वितीय तथा स्वाति, नितांशी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती की पूर्व विभाग प्रमुख संगीता मित्तल ने की तथा संचालन नगर मंत्री वैभव आर्य ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओ मे स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कृंत किया गया। समारोह मे सेवा भारती के जिला मंत्री ओमप्रकाश, नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल, नगर सह मंत्री सारिका जिंदल रूबी जैन, बबीता गोयल, पूनम सिंघल, केन्द्र संचालिका तनु अग्रवाल तथा केन्द्र के पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483