हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इस्ट्रीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज अनवरपुर जिला हापुड़ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातः 6.00 बजे से एम0बी0बी0एस0 के छात्रों, शिक्षकों, डॉक्टरों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया व उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। साथ ही फिजीयोलॉजी विभाग द्वारा योग के स्वास्थ्य लाभ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन व संस्थान के प्रधानाचार्य, चिकित्सा अधीक्षक करनल डॉ० जे०के० गोयल, डॉ० बरखा गुप्ता, डॉ० रिविजा दीक्षित और डॉ० मोंटी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही एम0बी0बी0एस0 के छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें विजेताओं को पुस्कृत करके उनका उत्साह बढ़ाया गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457