तुलसी पूजन के लिए श्रद्धालुओं मे होड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक माह में हापुड़ के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रतिदिन दीपदान करने तथा तुलसी परिक्रमा की श्रद्धालुओं में होड़ लगी है। यह आयोजन एकादशी संकीर्तन परिकर हापुड़ की अगुवाई में किया गया है, जो 15 नवम्बर तक चलेगा।
मान्यता है कि कार्तिक माह में भगवान श्री विष्णु सहज आराधना से ही प्रसन्न हो जाते है। कार्तिक माह में भगवान श्री विष्णु के साथ तुलसी पूजन, तुलसी परिक्रमा, दीपदान, यज्ञ, गंगा स्नान करने से मानव को कष्टों से छुटकारा मिलता है औऱ पुण्य की प्राप्ति होती है।
रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बड़ी तादाद में महिलाएं, पुरुष, बालक-बालिकाएं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकत्र हुए और बड़े ही आदर व सम्मान के साथ मां तुलसी का पूजन व आरती की। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के साथ तुलसी की परिक्रमा की।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181