हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला सर्विस रोड पर गन्ने से भरी एक ट्राली और कार की भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार चालक और ट्रैक्टर चालक आमने-सामने आ गए और जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली और कार आपस में भिड़ गए जिससे हंगामा खड़ा हो गया। दोनों के चालकों ने एक दूसरे को जमकर सुनाया। वहीं धीरे-धीरे जाम की स्थिति भी उत्पन्न होने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को समझाया।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996