असौड़ा के विकास कार्यों के लिए बनाई कमेटी, रिपोर्ट डीएम को भेजी

0
526
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के विकास कार्यों के लिए बीडीओ ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की और तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई। मंगलवार को हुई इस बैठक में नौ सदस्य मौजूद रहे। बनाई गई कमेटी से संबंधित जानकारी डीएम को पत्र लिखकर भेज दी गई है।
असौड़ा में प्रधान आयशा मुर्तजा के प्रधान पद से निलंबन के बाद से गांव में विकास कार्य प्रभावित हैं। मंगलवार को बीडीओ श्रुति सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 9 सदस्य मौजूद रहे। तीन सदस्य पुष्पा, भोपाल और सावित्री के नाम पर सहमति बनी। बीडीओ श्रुति सिंह के अनुसार बैठक में 15 में से 9 सदस्य पहुंचे थे जिनमें से तीन के आवेदन कमेटी गठित करने के लिए मिले। रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी गई है। अंतिम फैसला वहीं से होगा।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457