हापुड़ में सड़कों पर दौड़ रही हैं व्यवसायिक ट्रैक्टर ट्रालियां

0
169
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सड़कों पर हजारों ऐसी सैकड़ों ट्रालियां दौड़ रही है जिनका खुलेआम उपयोग व्यवसायिक वाहनों के रुप में हो रहा है। ये वाहन ट्रैफिक रुल के मानकों को भी पूरा नहीं करते है औऱ नौसीखिए इन्हें चला रहे  है। जनपद हापुड़ में ट्रैक्टर ट्रालियों से अनेक सड़क हादसे हो चुके है, जो लोगों की मौत का कारण बने है।

इन व्यवसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों मे रेत, सीमेंट, बदरपुर, लकड़ी, सब्जी, बालू, सरिया, लोहे के गाटर, बांस, ईंटें, मलवा आदि धड़ल्ले से ढोया जा रहा है। सीमेंट आदि से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों तो इतने बड़े आकार में बनी है कि मिनी ट्रक को भी पीछे छोड़ रखा है और ओवर लोड सड़कों पर दौड़ रही है। इन ट्रैक्टर ट्रालियों पर बैठ कर दर्जनों मजदूर सफर करते है जिनकी जान पर हर वक्त खतरा मंडराता रहता है। इन वाहनों पर स्पष्ट नम्बर व डीपर आदि भी नहीं होते है। इन ट्रैक्टर ट्रालियों को नौसीखिए चालक चलाते है।

कानपुर हादसे से सबक लेकर जनपद हापुड़ में व्यवसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों के विरुद्ध अभियान चलाए जाने की जरुरत है ताकि भविष्य में सम्भावित सड़क हादसों को टाला जा सके।

DIAGNOVET: कुत्ते, बिल्ली के अल्ट्रासाउंड, एक्स रे के लिए सम्पर्क करें: 8865800700