व्यापारिक सिलेंडर 19 रुपए सस्ता

0
39
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



व्यापारिक सिलेंडर 19 रुपए सस्ता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में 19 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल तथा रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में किया जाता है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटाकर 1,745.50 रुपये करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक अप्रैल को 30.5 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) के सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर पर बरकरार है। दूसरी तरफ विमान ईंधन की कीमत में बुधवार को मामूली 0.7 प्रतिशत की वृद्धि की गई। सार्वजनिक क्षेत्र वाले इंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन की कीमत 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.7 प्रतिशत बढ़कर 101,642.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। इससे पहले एक अप्रैल को विमान ईधन के दाम में 0.5 प्रतिशत की मामूली कटौती की गई थी। दरें 94,466.41 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 95,173.70 रुपये हो गई।

ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093