कॉलोनीवासियों ने किया योगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड़ हापुड़ में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। जिसमें कॉलोनी के युवक युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही योग को अपने जीवन में अपनाकर स्वस्थ रहने का संकल्प लेते हुए योग किया।
इस मौके पर बबली गुज्जर, निशांत शर्मा, प्रवीण त्यागी, गौरव गर्ग, मुकेश तोमर, पीयूष त्यागी, तान्या गर्ग, इशरत फातिमा, रवि दीक्षित, सचिन चौधरी, आयुषी त्यागी, साक्षी शर्मा मौजूद रहें।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
